Uncategorized
CG NEWS : सितंबर माह में 19 नक्सली गिरफ्तार, 46 ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है और लगातार नक्सली मूवमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सितंबर माह में जवानों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और 46 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक, नक्सल अभियान से मिली जानकारी के अनुसार माह सितंबर 2022 में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 46 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 02 हथियार भी जब्त किए गए। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 11 नग आईईडी को भी जब्त कर उन्हें निष्क्रिय किया गया।