
रायपुर। राजधानी से लगे ग्राम से हत्या का मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार ये घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के टेकारी गांव की है। है। यहां खाना बना रही मां की बेटे ने हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, टेकारी गांव में एक युवक ने अपनी 55 वर्षीय मां फूल बाई की हथौड़े से हमलाकर हत्या कर दी। इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक मानसिक बीमार है। कुछ दिन पहले माना अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहीं मृतिका का पति चौकीदार है। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतिका का पति काम करने गया था।
इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे मृतिका फूल बाई खाना बना रही थी। तभी बेटे ने मां पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।