प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर, 35 नए मरीज मिले, 5 मौतें भी

रायपुर। कोरोना संक्रमण के साथ प्रदेश में ब्लैक फंगस के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 48 घंटे में ब्लैक फंगस के 35 नए मरीज मिले हैं। 5 मरीजों की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 264 पहुंच गई हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है। इलाज के बाद 15 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक्टिव केस 233 है, जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल, एम्स व विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। 117 मरीजों की सर्जरी भी हो गई है। एक्टिव केस 64 फीसदी है।
प्रदेश में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मरीज लगातार मिल रहे हैं। इसे देखते हुए आईएमए के 10 ईएनटी सर्जन ने मेडिकल कॉलेज में निशुल्क सेवा देने की पहल की है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व डीएमई कार्यालय को पत्र लिखा गया है। आईएमए अस्पताल बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता समेत दूसरे ईएनटी सर्जन अंबेडकर अस्पताल में मरीजों का इलाज करने के इच्छुक हैं। उनका कहना है कि लगातार इलाज व सर्जरी के बावजूद ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण मरीजों को त्वरित व समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से मरीजों का समय पर इलाज होगा। इससे उन्हें स्वस्थ होने में मदद भी मिलेगी। डॉ. गुप्ता का कहना है कि शासन से अनुमति मिलते ही ईएनटी सर्जन अंबेडकर में सेवाएं देने जाएंगे।