
रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को देखते हुए रायपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज ग्राउंड के आसपास के क्षेत्रों में रात भर पुलिस की चेकिंग चलती रही। संदिग्ध व्यक्तियों, चाकूबाजों और बदमाशों की नाकाबंदी कर सख्ती से चेकिंग अभियान कार्यवाही की गई।
बता दें कि थाना डीडी नगर रोहिणी पुरम गोल चौक, थाना आमानाका महोबा बाजार चौक,थाना आजाद चौक राजकुमार कॉलेज के सामने सभी इलाकों में रात भर पुलिस ने चेकिंग की। आने वाले दिनों में भी लगातार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम होने वाला है जिसमें विदेशों से भी कलाकार हिस्सा लेने पहुंचे हैं।