क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में तीन साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण…जानिए पूरा मामला

रायपुर। शहर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। यह मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर, गुढ़ियारी निवासी शांतनु नायडू का कोटा इलाके में रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध था।
दोनों पिछले तीन साल से कोटा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर साथ में रह रहे थे। इसी बीच युवक ने शादी से इन्कार कर दिया, जिसके बाद युवती ने सरस्वतीनगर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।