
भिलाई। भिलाई में चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया है। शातिर चोरों ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी नगर में एक ही रात में 5 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आक्रोशित रहवासियों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
बालाजी नगर के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 15 मई की रात उनके मोहल्ले में पांच घरों में एक साथ चोरी हुई है। सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोग बुधवार शाम खुर्सीपार थाने पहुंचे। जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।