
IND vs ENG T20 World Cup Semi Final Match : टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का लक्ष्य दिया इसका पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाकर भारत को रौंद दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां फाइनल मैच अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा।
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।