
रायपुर। वायरल वीडियो पर भूपेश बघेल ने बीजेपी को जवाब दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1711967874133442614/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1711967874133442614%7Ctwgr%5Eb78b8fb1fc253081d3df98f0ef559ba41f27aa17%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fbhupesh-baghel-replied-to-bjp-on-viral-video-candy-crush-is-also-my-favorite-along-with-gilli-danda-2899220
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सीएम भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए बीजेपी तस्वीर वायरल कर रही है.
लेकिन बड़ा सवाल ये है की मीडिया की एंट्री नहीं थी तो किसने ये वीडियो बनाया है?
@gyanendrat1 pic.twitter.com/0LcMPsM9F8
— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) October 11, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पर चुटकी ली थी। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी चयन संबंधित बैठक की एक फोटो जारी कर ट्वीट किया कि भूपेश जी भी निश्चित है, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने की बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा है। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया हैं।
PREMIUM LIQUOR FROM BASTAR MAHUA – बस्तर के महुए से बनेगी विदेशी शराब, कर सकेंगे ऑनलाइन आर्डर…