कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में हुए घायल सीएम साय ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
https://x.com/vishnudsai/status/1859980975440368083?t=EJbSp9ghR5QiZ6GlfNTGxQ&s=19

रायपुर. प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज सड़क दुर्हाघटना मे घायल हो गए. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया है. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
सीएम साय ने लिखा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी की कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”
https://x.com/vishnudsai/status/1859980975440368083?t=EJbSp9ghR5QiZ6GlfNTGxQ&s=19
कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा गये हुये थे, रायपुर लौटते वक्त रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें वो घायल हो गए. उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री की गाड़ी की पिकअप वाहन से टकरा गई. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मंत्री रामविचार नेताम को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है.