
नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को कांग्रेस (Congress) से तोड़ने के लिए बीजेपी ने जो “आपरेशन कमल ” चलाया था। उस “आपरेशन कमल ” (“Operation Kamal”,) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मदद वड़ोदरा के गायकवाड राजपरिवार (Vadodara Rajparivar) ने की। यही ज्योतिरादित्य सिंधिया की ससुराल है।
उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे गायकवाड वडोदरा राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य समरजीत सिंह गायकवाड के भाई संग्रामसिंह गायकवाड की पुत्री हैं।
किसके इशारे पर मिला पीएम से मिलने का वक्त
बताया जा रहा है कि सोमवार को ज्योतिरादित्य के कांग्रेस से अलग होकर भाजपा में शामिल होने के ऑपरेशन कमल पर चर्चा के लिए अमित शाह के आवास पर सोमवार को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहाण भाजपा (BJP) अध्यक्ष जे पी नड्डा सिलसिलेवार बैठकें हुईं । उसके बाद वडोदरा राजपरिवार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ज्योतिरादित्य का प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वक्त व तारीख तय हुई थी।
अटकलें तो ये भी लगाई जा रही थीं
पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के गुरुवारको राज्यसभा के लिए नामांकन भरने तथा ज्योतिरादित्य को इसी दिन भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ज्योतिरादित्य कांग्रेस व भाजपा विधायकों को साधने में कितने सफल होंगे यह उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा।
कैसा है रानी प्रियदिर्शिनी का परिवार
ज्योतिरादित्य के ससुर संग्रामसिंह के पिता प्रतापसिंह गायकवाड आजादी के पहले वडोदरा स्टेट के अंतिम राजा बने थे। समरजीत व संग्रामसिंह के बीच जायदाद को लेकर विवाद था लेकिन बाद में कोर्ट की मध्यस्थता से ये विवाद सुलझ गया। ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शिनी लंबे समय तक एक दूसरे को मिलते रहे तथा वर्ष 1994 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। प्रियदर्शिनी का बचपन मुंबई में वडोदरा हाउस में बीता जहां उनके पिता संग्रामसिंह भी उनके साथ ही रहते थे। वडोदरा इंदुमती पैलेस व नजरबाग पैलेस भी उनके हिस्से में आया था। यहीं “आपरेशन कमल ” की रणनीति भी तय हुई ।