पूर्व विधायक डाॅ. शक्राजीत का हार्ट अटैक से निधन, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शक्राजीत नायक का आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा था, जहां उन्हें आज सुबह हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उनका चार दिन पहले ही जन्मदिन मनाया गया था।
जानकारी के अनुसार डॉ. शक्राजीत नायक रायगढ़ से कांग्रेस के विधायक थे। परिसीमन से पहले सरिया विधानसभा के समय में वहां से वे लगातार विधायक रहे। हालांकि पहले वे भाजपा से दो बार तथा कांग्रेस से एक बार फिर रायगढ़ विधानसभा में जब विलय हुआ तब इन्हें रायगढ़ से टिकट दिया गया और फिर यहां से विधायक बने।
शुरुआत से भाजपा के कद्दावर नेताओं में जाने जाने वाले नायक ने अजीत जोगी की सरकार बनने पर 12 विधायकों के साथ कांग्रेस जॉइन किया और सिंचाई व जलसंसाधन मंत्री बने, तब से निरंतर इसी पार्टी में रहे। अभी रायगढ़ से उनके बेटे प्रकाश नायक कांग्रेस के विधायक हैं।