
रायपुर। नवा रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे से महिला की मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि बाइक में सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका अपने पिता के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी और महिला को कुचलते हुए आगे निकल गया। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम रुख्मणि साहू था, जो अपने पिता चन्द्रहास साहू के साथ सेक्टर 27 में रिश्तेदार के घर आई थी। गुरुवार शाम करीब 6 बजे पिता-पुत्री बाइक पर साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकले थे। अभी वे दीनदयाल उपाध्याय चौक पर पहुंचे थे और सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी मंत्रालय की ओर से आ रही बस ने पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे पिता और पुत्री दोनों सड़क पर गिर पड़े, बस ने लड़की को कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चंद्रहास को भी चोट आई है।
वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद भी चालक ने बस की रफ्तार धीमे नहीं की और भाग निकला। इस दौरान कुछ वाहन भी निकले, पर किसी ने मदद नहीं की। थोड़ी देर बाद एक कार सवार और कुछ लोग रुके और उन्होंने मदद के लिए पुलिस को कॉल किया। इस घटना के बाद बस चालक ने राखी थाने जाकर इस घटना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।