जेल से रिहा हुए देवेंद्र यादव,समर्थकों मे उत्साह, बैरियर तोड़ पहुंचें जेल परिसर तक!
जेल से रिहा हुए देवेंद्र यादव,समर्थकों मे उत्साह, बैरियर तोड़ पहुंचें जेल परिसर तक!

हिमांशु/छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बलौदा बाजार हिंसा मामले मे जेल मे बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज देर शाम रायपुर सेंट्रल जेल से रिहाई हुई इस दौरान भिलाई और रायपुर के देवेंद्र यादव के समर्थक हजारों की संख्या मे जेल परिसर के बाहर पहुंचे…वहीं जेल से रिहाई के बाद देवेंद्र यादव अपनी पत्नी से गले मिला…और समर्थकों को देख उत्साह के साथ जेल परिसर से दौड़ते हुए बाहर निकले और अपने समर्थकों का अभिवादन किया…समर्थकों में उत्साह इतना था की परिसर के बाहर लगाए गए.बैरियर को तोड़ते हुए जेल के दरवाजे तक पहुंच गए..वहीँ देवेंद्र यादव ने जेल के भीतर बीते समय को सभी युवाओ और निर्दोष लोगों के लिए तपस्या बताया..!
7 महीने बीते जेल मे..
बता दें देवेंद्र यादव 17 अगस्त 2024 से जेल मे बंद थे…हाई कोर्ट से बेल ख़ारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी लगाने के बाद अंतत देवेंद्र यादव को जमानत मिली… कल जमानत मिलने के बाद आज कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद देर शाम रायपुर जेल से रिहाई हुई…
पत्नी को लगाया गले…
रिहाइ के वक्त देवेंद्र यादव के बड़े भाई के साथ उनकी धर्मपत्नी भी पहुंची वहीँ बाहर निकलते ही देवेंद्र यादव अपनी पत्नी को गले लगाया..