
बलरामपुर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप (pickup) ने बाइक (bike) सवारों को टक्कर मारी। इसमें 2 आरक्षकों (inspector) की मौत हो गई ,और एक आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल ( hospital)में जारी है । मौके पर पहुंची पुलिस (police) मामले की तहकीकात (investigation) कर रही है।
-
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8 बजे एक ही बाइक में तीन लोग सवार होकर राजपुर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही पिकअप सीजी 15 डीआर 4582 की एनएच 343 झींगो के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही चालक आरक्षक कवि चौहान की मौत हो गई। दूसरे युवक छोटू कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसा इतना भयावह था कि एक आरक्षक का शव छत-विक्षत हो गया।
पिकअप का चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप चालक फरार हो चुका था। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।. सभी के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।फिलहाल पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।