Lok Sabha Chunav: 7 संसदीय क्षेत्रों के लिए छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान आज…

रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज होगी. छत्तीसगढ़ में 7 संसदीय क्षेत्रों की जनता नेताओं का भाग्य ईवीएम में कैद करेगी. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग और रायपुर की जनता वोटिंग कर रही है.
सरगुजा में कांग्रेस की शशि सिंह और बीजेपी के चिंतामणी महाराज के बीच मुकाबला है. रायगढ़ में कांग्रेस की मेनका देवी सिंह का मुकाबला बीजेपी के राधेश्याम राठिया के बीच होगा. बिलासपुर में कांग्रेस के देवेंद्र यादव का मुकाबला बीजेपी के तोखन साहू से होगा. कोरबा में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत का मुकाबला बीजेपी की सरोज पांडेय से होगा. जांजगीर में कांग्रेस के शिव डहरिया का मुकाबला बीजेपी की कमलेश जांगड़े से होगा. दुर्ग में कांग्रेस के राजेंद्र साहू का मुकाबला बीजेपी के विजय बघेल से होगा. रायपुर में विकास उपाध्याय का मुकाबला बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल से होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया है कि वोटिंग के लिए राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस मतदान के लिए 77592 मतदानकर्मी नियुक्त किए गए हैं. मतदान सुबह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है. तीसरे चरण में पिछले लोकसभा की तुलना में 9.34% मतदाताओं की वृद्धि हुई है. इसके लिए 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.