
स्पोर्ट्स : आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अपने बच्चे के जन्म पर इंडियन प्रीमियर लीग का बायो-बबल छोड़ दिया है, लेकिन राहत की बात है कि उन्होंने जल्द ही वापसी का संकेत दिया है।
बल्लेबाज हेटमायर ने संकेत दिया कि वह जल्द ही वापस आएंगे। जब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बच्चे के जन्म पर बायोबबल से बाहर जा रहा हूं। यह मेरा पहला बेबी है। साथ ही उन्होंने अपने होटल के कमरे की ओर इशारा किया और कहा मेरा सामान अभी भी कमरे में है। मैं केवल कुछ दिन के लिए जा रहा हूं, जल्द मिलेंगे।’
टीम ने दी बधाइयाँ
बीते रविवार की सुबह राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्वीट में कहा, ‘शिमरोन हेटमायर पिता बन गए हैं, उन्हें ढेर सारी बधाईयां। हम उनकी हर तरह से मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन हैटमायर जल्द मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 में टीम में शामिल होंगे।’