VIDEO: दिवाली के जश्न के बीच सोसायटी के 16वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नोएडा। दिवाली के जश्न के बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई। सोसायटी के बी-2 टावर के 17वें फ्लोर पर आग लगी। इस घटना के बीच सोसायटी का फायर सिस्टम दुरुस्त नहीं होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगाने की घटना पर की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक सोसायटी के 1704 नंबर फ्लैट से आग भड़कती दिखी। आग का असर ऐसा रहा कि यह 18वें फ्लोर तक फैल गई। मौके पर पहले पास में तैनात फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर भेजा गया। आग की स्थिति को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित वेदांतम सोसायटी गौर की 17वीं मंजिल पर आग लगी। आग के कारण सोसायटी में अफरातफरी का माहौल रहा। यह घटना रात करीब 10 बजे घटी। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने स्थानीय कमेटी को इसकी सूचना दी। लेकिन, कमेटी की ओर से आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। वहीं फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। तब तक बी-2 टावर के 17वें फ्लोर पर स्थित 1704 नंबर फ्लैट में आग भड़कने लगा। अगलगी को देखते हुए टावर के अन्य फ्लैट से भी लोग निकल कर बाहर आ गए। सूचना के पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, एक गाड़ी से 17वें फ्लोर की आग को बुझाने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद पूरे टावर को खाली कराया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 18वें फ्लोर तक आग पहुंची। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने इसके बाद आग पर काबू पाया।
वहीं इस घटना पर नोएडा पुलिस का कहना है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि लाखों का सामान जलने का अनुमान जताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।