स्टेशन चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन मनाया गया

रायपुर। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संगठनों द्वारा स्टेशन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने कहा कि देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उन्होंने “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा” देकर देश के युवाओं में जोश भरने का काम किया है एवं आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों के हौसलों को पस्त कर दिया जिससे आजाद भारत की नींव रखी गई।
कार्यक्रम को भारत केसरी बॉडीबिल्डर दिनेश मिश्रा,भाजपा के वरिष्ठ नेता टीएस राव,छत्तीसगढ़ युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू शर्मा,हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कमल पांडे ,वार्ड के पूर्व पार्षद सुभाष अग्रवाल,राजकुमार विश्वकर्मा,केके तिवारी,महेंद्र खोडियार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अनीता महानंद,गुड्डा स्वर्णकार, निशा स्वर्णकार,असलम खान,संदीप जंघेल, हरीश रामटेके, अंकित शर्मा, ओमप्रकाश सिंह ठाकुर