
सूरजपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. जहा पुलिस की दो टीम ने एक को रायपुर और दूसरे डायरेक्टर को कानपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल साल 2016 में फाइन इंडिया चिटफंड कम्पनी पर डुमरिया गांव का एक पीड़ित ने थाने में शिकायत किया कि चिटफंड कंपनी के द्वारा पैसा दुगने करने की लालच देकर धोखाधड़ी किया गया है. जहां पीड़ित ने कंपनी पर एक लाख की ठगी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही सूरजपुर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वही इसी दरमियान और भी कई पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की.
जिसके बाद पुलिस एक आरोपी को 2 जनवरी 2022 को ही गिरफ्तार कर लिया था. वही 2 डायरेक्टर की तलाश जारी थी. जहां सूरजपुर पुलिस की 2 टीम ने एक डायरेक्टर को रायपुर और एक आरोपी डायरेक्टर को कानपुर से गिरफ्तार कर ले आई. जिनके पास से एक कार ,2 क्रेडिट कार्ड, एक मोबाइल और 3 नग चेक जप्त कर जांच में जुटी हुई है.
जहां जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि फाईन इण्डिसेल्स कंपनी के विरूद्व हमारे जिले में थाना सूरजपुर के अलावा जिला जांजगीर-चाम्पा में 3 प्रकरण, जिला कांकेर में 1 प्रकरण, जिला बालौद में 2 प्रकरण एवं जिला राजनांदगांव 01 प्रकरण कुल 08 पंजीबद्व है। जिन जिलों में कंपनी के विरूद्व मामला पंजीबद्व है वहां की पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में सूचना दे दी गई है।