
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध का आज 28वां दिन है। कल 27वें दिन मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के शहर मारियूपोल पर दो सुपर शक्तिशाली बम गिराए गए। ऐसे में अब रूस का कहना है कि उसने मारियूपोल पर कब्जा कर लिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस तबाही चाहता है और रूसी बमबारी की वजह से मारियुपोल शहर में अब कुछ भी नहीं बचा है। जेलेंस्की ने रूस से अपील की है कि वह ह्यूमन कोरिडोर से मारियुपोल से एक लाख लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दे। जेलेंस्की ने कहा कि यहां फंसे हुए लोग अब शहर को छोड़कर जाना चाहते हैं।
आपको बता दें, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान न्यूज एजेंसी सीएनएन को बताया कि रूस केवल तभी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा जब उसके अस्तित्व को खतरा हो। रूस के यूक्रेन में हमले के लगभग चार सप्ताह बाद ऐसे समय में क्रेमलिन से यह टिप्पणी आई है, जब पश्चिमी देश इस पर पर चिंता जता रहे हैं कि रूस इस संघर्ष को परमाणु युद्ध में बदल सकता है।