
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोर- बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन चोरी की बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जहां सूने मकानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। और अब चोरों के हौसले का अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है कि घर के भीतर पोर्च में रखी कार तक को पार कर दिए। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घर से कार चोरी के मामले को लेकर प्रार्थी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अहमद कालोनी रायपुर में रहता हूं। मैं गोल बाजार में अशोक परफ्यूम की दुकान चलाता हूं। मेरी वाहन मारूति बलेनो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 MN 9790 पंजीकृत है जो नीले कलर की है। दिनांक 16 तारीख को घरके पोर्च में खड़ी थी। मेरी पत्नी एवं बेटी कुत्तो को रोटी खिलाने रात्रि करीबन 08.00 बजे सुभाष स्टेडियम की ओर गए थे। रात्रि 09.00 बजे जब वे लोग वापस आये तो देखे उक्त गाड़ी पोर्च में खड़ी नहीं मिली। आसपास पता तलाश किया कही पता नहीं चला। उक्त कार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की इस शिकायत के आधार पर पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कि तलाश कर रही है। वहीं कुछ फुटेज हाथ लगी है जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है।