क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कलयुगी मां का कारनामा, लावारिस हालत में जंगल में मिली दुधमुंही लड़की

कवर्धा। लड़कियों के लिए आज भी यह समाज सुरक्षित नहीं है, इस बात का प्रमाण आज फिर से एक बार मिला है। जहां एक कलयुगी माँ ने दुधमुंही बच्ची को जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद पता चलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुँची और बच्ची को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

बता दें कि आज कुकदूर पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में एक नवजात शिशु लावारिस हाल में पड़ी है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और कीचड़ में सनी बच्ची को उठाकर वहां से लाया गया। और हास्पिटल पहुंचाया । उपचार के बाद बच्ची को नहला-धुलाकर कपड़े पहना गया।

पुलिस के अधिकारियों ने बच्ची को खूब लाड प्यार किया और बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों कोसौंप दिया। अधिकारियों ने एक अच्छी, सेहतमंद ,सफल जिंदगी की दुआएं देकर लाडो रानी को थाना से बिदा किया।