देश-विदेश
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद लौटे पाकिस्तान, कोर्ट में होना होगा पेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल में बाद अपने देश पाकिस्तान लौट आएं हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने नवाज शरीफ के स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं। बता दें साल 2018 में कानूनी तौर पर नवाज को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया था।
नवाज शरीफ को 19 नवंबर 2019 को इलाज के लिए एक पाकिस्तानी कोर्ट ने लंदन जाने की मंजूरी दी थी। साथ ही यह शर्त भी रखी थी कि वो फिट होने के बाद पाकिस्तान लौटेंगे और बाकी सजा काटेंगे। इसके बाद नवाज की वापसी अब हो रही है। 24 अक्टूबर को उन्हें परमानेंट बेल के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा।