प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 36 नए मरीज के साथ आंकड़ा पहुंचा 254…अब इतने एक्टिव केस

रायपुर। प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार देर रात तक प्रदेश में 36 नए मामले सामने आए हैं। नए केस के साथ प्रदेश में 254 लोग संक्रमित हो चुके है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है। वहीं बालोद के क्वारेंटाइन सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने से एक युवती की मौत हो गई। युवती की सैंपल ले ली गई है, लेकिन अभी तक नहीं आई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले शनिवार को 44 नए मामले सामने आए थे। इनमें राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 9, मुंगेली से 9, सरगुजा से 3, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3 और जशपुर व बलौदाबाजार से 1-1 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जशपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में पहला केस है। वहीं, एम्स रायपुर से बालोद के 2 मरीज ठीक भी हुए हैं।