जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेसी नेता के वाटर प्लांट में पड़ा छापा

सरगुजा। जिला प्रशासन ने आज कांग्रेसी नेता व पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता के ऑक्सी हेवेन पैकेट ड्रिंकिंग वाटर प्लांट में छापामार कार्रवाई की है।
बताया यह भी जा रहा है कि उक्त छापामार कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम व खाद विभाग के अधिकारीयों अंजाम दिया है। जिस वक्त छापामार कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहे थे, उस वक्त लक्ष्मी गुप्ता खाद्य मंत्री अमर भगत के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज युवा कांग्रेस के आलोक सिंह जो कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं. उनके द्वारा ऑक्सी हेवेन पैकेट ड्रिंकिंग वाटर की बोतल जोकि खराब थे सीधी कलेक्टर सरगुजा के सामने रख दिए और कार्रवाई की मांग करने लगे.
जिसके तहत कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तत्काल एसडीएम व खाद्य विभाग अधिकारियों को ऑक्सी हेवेन पैकेट ड्रिंकिंग वाटर प्लांट में छापामार कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश मिलते ही अधिकारियों ने ऑक्सी हेवेन पैकेट ड्रिंकिंग वाटर प्लांट पहुंचे और उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।