
रायपुर। रायपुर के अभनपुर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां कार के पलटने से कार सवार 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 महिलाएं और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे से इलाज के दौरान अभी एक महिला की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक भिलाई के सुभाष नगर की निवासी है। कार में सवार होकर सभी लोग राजिम पुन्नी मेला जा रहे थे। अभनपुर पहुंचने से पहले केंद्री गांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। वहीं कार के पलटने से 5 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. और एक महिला की अभी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने पर अभनपुर थाना पुलिस (5 women death in road accident)मौके पर पहुंची. जहां शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया गया है।
मृतको का नाम, सुचित्रा, काजल, सविता दास, रीना दास, और रीना चौधरी।अर्चना मोला-40 साल मृतकों में सुचिता साहू 65 वर्ष, काजल 60 वर्ष, सविता दास 65, रीना चौधरी 75 वर्ष, रीना दास 75 वर्ष बताया जा रहा है।
वही, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार दुर्घटना में हुई महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।