
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आज समाप्ति की घोषणा कर दी गई है. अब सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हुआ. इस दौरान सदन में कई अहम मुद्दे पक्ष- विपक्ष के विधायकों ने उठाएं और कई मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार किन्तु सकारात्मक रहा। जिसमें विपक्ष के साथ-साथ पक्ष के विधायकों ने भी सरकार पर कई सवाल उठाए। वही आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति की घोषणा की. अब सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बजट सत्र 2022 के समापन अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा के 13वें सत्र का आज अंतिम दिवस है। यह बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक आहूत था. किंतु आज सत्र का अवसान हो रहा है. विगत 5 से 6 सत्र कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव से प्रभावित रहा. परंतु यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारा यह बजट सत्र कोविड-19 संक्रमण प्रभाव से लगभग मुक्त रहा….
पढ़िए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का पूरा उद्बोधन-