
मुंबई। महानगर के भायखला के जीएसटी भवन(GST Building) के 8वें तल्ले पर सोमवार को दोपहर भयावह आग( Fire) लग गई। भायखला के जीएसटी भवन में जब आग लगी उस वक्त जीएसटी भवन में कुल 1 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर दमकल (Fire Department) की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। इनमें 5 फायर इंजन और 15 वॉटर टैंकर शामिल हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये लेवल 4 की आग थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कैसे लगी ये आग:
भायखला फायर ब्रिगेड के (Fire Department) अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें दोपहर 12.48 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 15 वाॅटर टैंकर और 5 फायर इंजन ( Firefighter) को रवाना किया गया। डिप्टी सीएम अजित पवार इमारत में राकांपा की बैठक में मौजूद थे। दरअसल, जिस मंजिल पर आग लगी है, वहां जीएसटी दफ्तर का सर्वर रूम था।
लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना पहला काम:पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा- मैं यशवंतराव चव्हाण हॉल में मीटिंग में बैठा था, तभी मुझे यह जानकारी मिली। इस इमारत में करीब साढ़े 3 हजार लोग काम कर रहे थे। लगभग सभी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। करीब डेढ़ घंटे से यह आग लगी है। इसमें रिपेयर का काम चल रहा था। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है। हमारा पहला उद्देश्य सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है।
चिंता की को बात नहीं : उपमुख्यम़ंत्री
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि- मैंने बीएमसी कमिश्नर को फोन कर ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजने के लिए कहा है। मैंने सीपी बर्वे (कमिश्नर) से बात की और लोगों की एंट्री बंद करवाई। आग पर नियंत्रण पाया जा रहा है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से कितना नुकसान हुआ, यह जांच का विषय है। हमारे पास सब-कंप्यूटर में दूसरी जगह डाटा है, इसलिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर धुएं का गुबार देखा जा रहा था। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।