
क्रिकेट के महाकुंभ का इंजतार आज खत्म होने जा रहा है। भारत की मेजबानी में गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
डेविड मलन, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट,हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11
विल यंग, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान एंड विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।