प्रदेश के कुछ शहरों में आज से जमीन की रजिस्ट्री शुरू, दिल्ली से रायपुर पहुंचे पहली यात्री ट्रेन

रायपुर। लॉकडाउन के बीच प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री की अनुमति के बाद रायपुर, कोरबा, कटघोरा और सूरजपुर में भी बुधवार से पंजीयन शुरू हो जाएगा। इससे पहले प्रदेश के 25 जिलों में पंजीयन का काम चल रहा था। केवल उन पक्षकारों का दस्तावेज पंजीयन होगा, जिन्होंने पहले से ही अपॉइंटमेंट बुक कराया है। पक्षकार पंजीयन और सेवा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के साथ ही ई-स्टाम्प भी ऑनलाइन क्रय कर सकते हैं।
नई दिल्ली से राजधानी स्पेशल पहली ट्रेन बुधवार सुबह रायपुर स्टेशन पहुंची। यहां लोगों को रिसीव करने के लिए बड़ी संख्या में स्टेशन परिसर में परिजन पहुंच गए। हाथों में नाम लिखा पर्चा लिए कई लोग इंतजार करते देखे गए। 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय बुधवार सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंच गई। यहां से अब 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन से 150 यात्री रायपुर में उतरेंगे। इन सभी यात्रियों को 14 दिन का होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। स्टेशन पर जांच के दौरान अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखेंगे तो उन्हें शासकीय क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।