
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुई SI परीक्षा के रिजल्ट की मांग परीक्षार्थी पिछले 6 साल से कर रहे हैं, जिसे लेकर वो कई बार प्रदर्शन कर अपना विरोध भी दर्ज कर चुके हैं। कभी कैंडल मार्च , कभी मौन प्रदर्शन ,कभी गृह मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन, कभी कटोरा पकड़ भीख कर मांग हुए सरकार के सामने विरोध जताना सारी चीज करने के बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिला है। लेकिन अभी भी Si परीक्षार्थियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, परीक्षार्थी सरकार के सामने कई बार अपनी मांगों को रख प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार परीक्षार्थी पीएचक्यू पहुंचे हैं , जहां बारिश में भी अभ्यर्थी रिजल्ट की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय में डटे हुए हैं। आपको बता दे कि इससे पहले भी अभ्यर्थी कई तरीके से प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी रिजल्ट की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। रिजल्ट की मांग को लेकर कुछ दिन पहले गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास का घेराव भी किया गया था। उस दौरान मंत्री ने अभ्यर्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि डीजीपी के रिटायरमेंट समेत कई तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था।
इसके 4 दिन बाद दोबारा अभ्यार्थी उनसे मिलने पहुंचे थे और जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन भी दिया लेकिन अभी तक परिणाम नहीं जारी हुआ जिसके बाद आज सोमबार को परक्षार्थियों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जोरदार बारिश में प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी से देखी नहीं जाती देश की तरक्की – अरुण साव