
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के बयान के बाद राजनितिक सरगरमी तेज हो गई है. मंत्री लखमा के बयान के बाद अब भाजपा के और से भी बयान आ गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट करते हुए कहा कि “लखमा जी!
हमारी 1 सीट भी आएगी या नहीं ये छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी। आप जिस भाषा का प्रयोग 15 वर्ष मुख्यमंत्री एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर रमन सिंह
जी के लिए कर रहे हैं, उससे आप सीधा-सीधा आयुर्वेदिक चिकित्सक वर्ग एवं प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं।
लखमा जी!
हमारी 1 सीट भी आएगी या नहीं ये छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी।आप जिस भाषा का प्रयोग 15 वर्ष मुख्यमंत्री एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर आदरणीय @drramansingh जी के लिए कर रहे हैं, उससे आप सीधा-सीधा आयुर्वेदिक चिकित्सक वर्ग एवं प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं।@INCChhattisgarh pic.twitter.com/9V7GIZG3bB
— Rajesh munat (@RajeshMunat) September 23, 2021
बता दें कि गुरुवार की सुबह उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दे दिया। मंत्री लखमा ने बयान में डॉ रमन सिंह को झोलाछाप डॉक्टर कहा है.
फिर आगे कहा कि राज्य के पहले झोलाछाप डॉक्टर डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री बने. भूपेश बघेल आदिवासियों ,किसान मज़दूरों के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री है.15 साल रमन सिंह केवल हैलीकॉप्टर में यात्रा करते रहे.बस्तर में आज शांति है, नेता कार से दौरे कर रहे है. आने वाले चुनाव में 1 भी सीट भाजपा को नही मिलेगी.