
रायपुर- रायपुर के छेरीखेड़ी ललित महल के सामने आज बुधवार को तेज रफ्तार (रेत से भरा) डंपर खाई में जा पलटा. जिसमे डम्पर चालक फंस गया. बता दें, डंपर के सामने मवेशी को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमे डंपर के केबिन में चालक फंस गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस और 108 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.वहीं चालक को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है.यह पूरी घटना मन्दिर हसौद थाना इलाके की है.