छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
CG BREAKING : राइस मिलर को बातों में उलझा कर 19 लाख रूपए ले उड़े दो आरोपी

महासमुंद। जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में एक राइस मिलर से लूट की घटना सामने आई है। राइस मिलर को घर के सामने बाइक सवार दो युवकों ने रोक कर बातों में उलझाया और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी समेत पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद वार्ड क्रमांक आठ में सुबह साढ़े 11 बजे राइस मिलर पप्पू चौधरी कहीं से अपने घर लौट रहा था। राइस मिलर के घर के पास ही पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उसकी गाड़ी रोककर उसे बातों में उलझाए रखा। इसी बीच मौका मिलते ही दूसरे युवक ने कार से नोटों से भरा बैग निकाल लिया। जिसके बाद दोनों फरार हो गए। प्रार्थी के अनुसार दोनों हेमलेट पहने हुए थे। राइस मिलर ने बताया कि बैग में 19 लाख 20 हजार रुपये थे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।