
हरियाणा। अंबाला के शहजादपुर में एक बस के ट्रेलर से टकरा जाने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में अन्य चार लोग घालय हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कक्कड़ माजरा गांव के पास हुई। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के लिए निकली थी। बस को बद्दी जाना था। बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।