
कबीरधाम। शहर में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में घायल परिवारों से मिलने और वस्तु स्थिति की जानकारी लेने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में कबीरधाम पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों से नही मिलने दिया। जिला प्रशासन ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल को लिखकर दिया है कि जिले में धारा-144 प्रभावी होने की वजह से उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नही दी जा सकती क्योकि जिले में शांति व्यवस्था और लोक सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है।
गौरतलब हो कि कबीरधाम जिले में झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद और फिर हिंसक झड़प की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके बाद से जिले में धारा-144 लागू है। इधर कबीरधाम पहुंचे बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जिले के कई क्षेत्रों में एक विशेष समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे है जिनका गलत तरीके से राशनकार्ड बनाया जा रहा है जिसे रद्द किया जाना चाहिए।
बीजेपी नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलने से जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने को अनुचित करार दिया और कहा कि यह प्रशासन की तानाशाही और सरकार की तुष्टिकरण की नीति का उदाहऱण है। पीड़ित परिवारों से मिलने से रोके जाने पर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कबीरधाम में धरना दिया और भूपेश सरकार और कबीरधाम प्रशासन से खिलाफ नारेबाजी की। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अतिरिक्त पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, डां.कृष्णमूर्ति बांधी,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल और सांसद संतोष पांडे शामिल थे।