छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा बोरे-बासी तिहार: मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू और रायपुर कलेक्टर ने श्रमिकों के सम्मान में खाई बोरे बासी

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छत्तीसगढ़ में आज बोरे-बासी तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में आज तमाम मंत्री नेता,जनप्रतिनिधि ,IAS और IPS अफसर बोरे-बासी खाकर तिहार मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस पर प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने परिवार के साथ बोरे-बासी खाया है।
बोरे – बासी के साथ मढिया पेज, कोलियारी भाजी, इमली चटनी, प्याज, मिर्च…
सपरिवार हम सब अपने खानपान में श्रम के सम्मान को शामिल कर रहे हैं। #HamarBoreBaasi #LaborDay2023 pic.twitter.com/m8kHHD6Dhs
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) May 1, 2023
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन तथा धर्मस्व विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिकों को सम्मान दिया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों सहित सभी श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।
#अंतरराष्ट्रीय_श्रमिक_दिवस के अवसर पर प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, जेल, पर्यटन तथा धर्मस्व विभाग मंत्री श्री @tamradhwajsahu0 ने #बोरे_बासी खाकर श्रम साधकों को सम्मान दिया।
इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों सहित सभी श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।… pic.twitter.com/8G8G9ZtwVp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2023
रायपुर कलेक्टर सर्वेश एन भूरे ने भी बोरे बासी खाकर दिन की शुरूआत की और बोरे बासी खाते हुए सोशल मीडिया में फोटो शेयर की है।
रायपुर कलेक्टर श्री @SarveshNBhure ने#बोरे_बासी खाकर की दिन की शुरुआत।#InternationalLabourDay#HamarBoreBaasi pic.twitter.com/kAltgbVZgL
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 1, 2023