अजीत जोगी की राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम विदाई, रायपुर से गौरेला पार्थिव शरीर ले जाया गया

रायपुर। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा। इससे पहले उनकी पर्थिव देह बिलासपुर के मरवाही सदन ले जाई जाएगी, जहां आमजन दर्शन करेंगे। उसके बाद शव को सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार लाया जाएगा।
रायपुर से उनकी पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना हो गई है। कार से उनकी पत्नी और विधायक रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी भी साथ निकले हैं। राज्य सरकार ने जोगी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। रायपुर से उनकी पार्थिव देह बिलासपुर के लिए रवाना हो गई है। कार से उनकी पत्नी और विधायक रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी भी साथ निकले हैं।
राज्य सरकार ने जोगी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बिलासपुर में जोगी निवास सहित हेलीपैड मैदान में पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं। उनकी अंत्येष्टि में कई वीवीआईपी शामिल होंगे। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।