
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर हेरोइन बरामद की गई है। नशीली हेरोइन ड्रग के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 2 एमजी नशीली हेरोईन जब्त हुई है। वह पंजाब के मोगा जिले से हेरोइन लेकर आया था।
पुलिस को 16 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी कर रहा है। आमानाका थाना पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरभजन सिंग निवासी हीरापुर आमानाका रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा हरभजन सिंग की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी हरभजन सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1.190 एम.जी प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन कीमती लगभग 12 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।