
रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक लुटेरेने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहाँ लूट के इरादे से कपड़ा दुकान पहुँचे एक लुटेरे ने दुकान संचालिका पर ज्वलनशील स्प्रे कर दिया. जिसके बाद युवती के बहादुरी से लड़ते हुए युवती ने लुटेरे को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला गंज थाना इलाके के फाफाडीह क्षेत्र का है. जहां ग्राहक बनकर त्रिरा गर्ल्स वियर शॉप पहुँचे लुटेरे ने दुकान पर युवती को अकेला पाकर बहन की शादी की बात कहते हुए कपड़े दिखाने कहा. जिसके बाद लुटेरे ने अपने पास रखे ज्वलनशील स्प्रे को युवती के चेहरे पर स्प्रे कर दिया. जिसके बाद युवती ने बहादुरी से लड़ते हुए धक्का मारते हुए लुटेरे को दुकान से बाहर निकाला और आस पास के दुकानदारों की मदद से लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर किया।
editorjee न्यूज़ को दुकान संचालिका ने बताया कि अचानक हुई घटना के बाद भी वे घबराई नहीं, लुटेरे के स्प्रे मारते ही वो चिल्लाते हुए शोर मचाने लगी. जिससे राहगीर भी रुककर युवती की मदद के लिए पहुँचे। दुकान संचालिका ने बताया कि लुटेरे को धक्का मारकर बाहर करने के दौरान भी आरोपी युवक लगातार युवती के चेहरे पर स्प्रे कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।