
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक होगी। इसमें जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। इस बीच बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर मंे गुरुवार को हाईस्पीड इंटरनेट भी बंद रहेगा। जम्मू-कश्मीर की पार्टियों को लेकर यह बैठक राज्य का विशेष दर्जा हटाने के करीब दो साल बाद हो रही है।
बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना भी शामिल होंगे। मुफ्ती, गुप्ता और रैना बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। श्रीनगर में बुधवार सुबह अब्दुल्ला के घर पर गुपकार गठबंधन के नेताओं की करीब एक घंटे बैठक हुई। इसमें मुफ्ती भी शामिल हुईं।
दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक से इतर निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के परिसीमन को लेकर बैठक की। इसमें जम्मू-कश्मीर के 20 डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बैठक में डिप्टी कमिश्नरों ने परिसीमन की प्रक्रिया में आ रही प्रशासनिक दिक्कतों पर चर्चा की।