
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में लगातार बढ़ते पुलिस के प्रभाव और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नियद नेल्लानार योजना के सफल क्रियान्वयन का असर अब क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। पुलिस की नक्सल उन्मूलन माड़ बचाव ऑपरेशन को मिल रही कामयाबी और नक्सल संगठन को हो रहे हानि से डरे हुए निचले स्तर के मिलिसिया, चेतना नाट्य मंडली और नक्सली सहयोगी लगातार आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं।
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के सामने कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत आने वाले नक्सल संगठन से जुड़े 29 नक्सल सहयोगियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी नक्सल सहयोगी नक्सली विचारधारा से प्रभावित होकर विगत कई सालों से नक्सल संगठन के विकास विरोधी अलग अलग कार्यों में सक्रिय रहे हैं। आत्म समर्पण के बाद सभी ने पुलिस अधीक्षक से बात कर अपने ग्राम गट्टाकाल और बटनार के क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग की है।
आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सल सहयोगियों में 22 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। जिन्होंने सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं सहित आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को लेकर अपनी मांग पुलिस और राज्य सरकार के सामने रखी है।