एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश – प्रयागराज जिले के फाफामऊ इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित परिवार के चार लोगो की निर्मम हत्या कर दी. फूलचंद (50), उसकी पत्नी मीनू (47), बेटी सपना (17) और बेटे शिव (10) की कमरे के भीतर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घात उतार दिया.
बुधवार से आसपास के पड़ोसियों ने घर से किसी को भी बहार आते जाते नहीं देख. आज गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को शंका हुई तो उन्होंने घर का दरवाजा खोलकर देखा जिसे देखने वालो के होश उड़ गए ,घर के भीतर चार लोगो की लाश खून से लथपथ पड़ी थी.
इस घटना की सुचना पाते ही आईजी राकेश सिंह, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि गांव में रहने वाले ठाकुर परिवार से उनका आपसी विवाद चल रहा था. उनका कहना है कि एक महीना पहले ठाकुर परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उल्टा उन्ही के ऊपर छेड़-छाड़ का मामला दर्ज कर दिया. इस मामले पर कार्रवाई न होने के बाद लोगो ने पुलिस के खिलाफ कड़ा आक्रोश दिखाया. इस वारदात से पुरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
पुलिस क्राइम ब्रांच ने आरोपी पक्ष के कई लोगो को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित परिवार का मानना है कि हत्या उसी परिवार के लोगो ने की है। आगे की कारवाही के लिए पुलिस जांच में जुटी है.