
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में नागनाड़ चिम्मर इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं सेना के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं अन्य विवरण प्रतीक्षारत है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारा गया है। आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि इलाके में तीन से चार आंतकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के कुलगाम के नागनाड़ चिम्मर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की और आंतकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद आंतकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस अभियान में तीन आंतकी को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा है।