
नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया डाउन होने की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले Facebook, Whatsapp, Instagram डाउन हो गए गए थे. जिसके बाद आज मंगलवार को Google की मुफ्त ई-मेल सर्विस Gmail भी डाउन हो गई है. जिसकी वजह से यूजर्स न तो ईमेल भेज पा रहे हैं और न ही उन्हें कोई ईमेल रिसीव हो रहा है.
Gmail सर्विस देश भर के कई हिस्सों में घंटों ठप्प रही और यूजर्स ने सोशल मीडिया प्ले प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज की. बता दें कि भारत में Gmail सर्विस का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है और इसके डाउन होने कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Down Detector वेबसाइट के अनुसार भारत में घंटों Gmail सर्विस डाउन रही और इस समस्या की जानकारी लगभग 68 प्रतिशत लोगों ने शेयर की. इनमें से 18 प्रतिशत लोगों ने बताया कि सर्वर में कनेक्शन की दिक्कत है. जबकि 14 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि उन्हें लॉगइन करने में परेशानी हो रही है और वह Gmail एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
फ़िलहाल इस मामले में अभी तक Google की ओर से Gmail के इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि आखिर Gmail सर्विस डाउन होने की मुख्य वजह क्या है? वहीँ Gmail डाउन होने से लोगों ने परेशान होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा निकाला. Twitter पर Gmail डाउन को लेकर हो रहे पोस्ट की वजह से #GmailDown ट्रेंड कर रहा है.
Gmail डाउन होने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं.
#gmaildown Sending or receiving mails is being difficult for the past hour.
— M.r Kamessh (@Rkamesh97) October 12, 2021
🔔 #Gmail down?
🔗 Real-time status: https://t.co/zJn0p8lynr
🔁 RETWEET if you are affected too.#GmailDown #GmailOutage
(Possible problems since 2021-10-12 04:37:05)— Services Down (@servicesdown_) October 12, 2021