CG BREAKING: दो स्कूली छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रिंसिपल भी आए चपेट में… लोगों में दहशत…

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरोना की एक बार फिर से दस्तक होने से लोगों में दहशत देखी जा रही है। जिले के दो स्कूल के छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग स्कूल के बाकी बच्चों की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहीं हैं। वहीं जानकारी के अनुसार एक स्कूल के प्रिंसिपल भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
बता दें कि जिले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव आये थे. जिनकी जांच और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है और एनटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं एक 15 साल की स्कूली बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल मे पढने वाले सभी 187 बच्चों का टेस्ट कराया जा रहा है और एक छात्र भी संक्रमित पाया गया है, जो लाटा का है. वह गोरखपुर में आवासीय विद्यालय का स्टूडेंट् होस्टल में था.
जिले में अब एक बार फिर कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद जहां मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव लोगों से घूमघूमकर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं कलेक्टर नम्र्रता गांधी जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ समन्वय करते हुये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करने जा रहीं हैं. जबकि अन्तर्राज्यीय सीमा में एक बार फिर चौकसी बढाई जा रही है और अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सा सुविधांए सुनिश्चित की जा रही हैं.