रायपुर में देर रात 5 नए मरीज…जानिए प्रदेश में कोरोना से अब तक कितने लोग हो चुके हैं संक्रमित

रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। रायपुर में देर रात फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनमें 6 साल और 4 साल के बच्चे भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मिले कोरोना मरीज रायपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले है। संक्रमित मरीज तेलीबांधा, शहीद नगर बीरगांव, डब्लूआरएस कॉलोनी, कृष्णा नगर देवपुरी और एयरपोर्ट के जैनम भवन के निवासी हैं। इन इलाकों को सैनिटाइज और सील करने की कार्रवाई जारी है।कोरोनावायरस, स्वास्थ्य विभाग, टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ सरकार
प्रदेश अब तक 1100 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 806 मरीज हैं, जो प्रदेश के कई कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि 200 से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक मिले मरीज क्वारेंटाइन थे और ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन में लापरवाही के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।