
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्यसभा के लिये प्रदेश के किसी भी कांग्रेसी को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर इसे छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ बड़ा छलावा व धोखा बताया है। उन्होंने कहा क्या इस पूरे प्रदेश में कांग्रेस का एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं है जिसे राज्यसभा के लिये उम्मीदवार बनाया जा सके।एक बार फिर से कांग्रेस ने राज्य से बाहर का उम्मीदवार दिया है।यह छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोग्य घोषित करने जैसा ही है।कांग्रेस ने पूर्व में भी मोहसिना किदवई और फिर टी.एस. तुलसी तो एक बार अब फिर दोनों प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के बाहर से बनाए हैं। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रतिनिधित्व देना ही नहीं चाहती है।