
महासमुंद। जिले में सड़क हादसा हुआ है. जहां बस पलट गई है. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक टायर फटने बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में बाराती सवार थे. हादसे में कई लोग घायल हुए है. पुलिस ने बताया कि महाराजा ट्रेवल्स की बस बरगढ़ से रायपुर जा रहा था. इस दौरान NH-53 में ढांक टोल प्लाजा के पास बस पलट गई. जिसमें11 से 12 लोगों को चोट आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.