
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल फिल्मी अंदाज में ‘कका अभी ज़िंदा है’ बोल रहे है. यह वीडियो वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के कार्यक्रम का है, जिसमे सीएम बघेल चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ही मुख्यमंत्री ने कका अभी ज़िंदा है बोला था, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में फार्मासिस्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. यह आयोजन शहर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ. इस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पेशल गेस्ट स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा शामिल हुए.
कका अभी जिंदा है. pic.twitter.com/rtgBGphB2F
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2021
कॉन्फ्रेंस में सम्बोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की, उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहें हैं. स्वास्थ्य विभाग में भी करीब तीन हजार नए पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है. छत्तीसगढ़ के कामों का देशभर में चर्चा हो रहा है.इसके साथ ही उन्होंने कहा सीएम ने सभी विभागों में बेहतर कार्यो और ज़िम्मेदारियों को निभाया है. वहीं कई और फार्मासिस्टों की मांगों को पूरा करने लेकर मंत्री सिंहदेव ने सीएम से आग्रह किया।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्बोधन के दौरान कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जिस बात से अपनी बात खत्म की मैं वही से शुरू करता हूँ. जितना काम कोरोना काल में फार्मासिस्ट ने किया है उन्हें मैं सैल्यूट करता हूँ. छत्तीसगढ़ में कोरोना से लड़ने एकजुटता अपन सभी ने दिखाई. आगे सीएम बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों ने जो ताकत और एकजुटता दिखाई उससे ही कोरोना की लड़ाई में संक्रमण को कम करने में सफलता हासिल की है.
वहीं एक वक़्त ऐसा आया की सम्बोधन के बीच में सीएम भूपेश बघेल ने कहा “कका अभी जिंदा है..” यह कहते ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गुंज उठा.